भोपाल (Bhopal) . सीबीएसई से जुड़े शहर के कई बड़े निजी स्कूल जनवरी के पहले हफ्ते से खुल जाएंगे. कई स्कूल प्रबंधन बसें भी चलाएंगे. अभी इक्का- दुक्का स्कूलों ने ही बस सुविधा शुरू की है. सहोदय ग्रुप ऑफ सीबीएसई स्कूल के सचिव डी अशोक कुमार ने बताया कि जनवरी के पहले हफ्ते से बाल भवन, एलएनसीटी वर्ल्डवे, कोपल स्कूल खुल जाएंगे. इनमें 10वीं-12वीं कक्षा की नियमित कक्षाएं लगेंगी.
अभी मार्गदर्शन सत्र के लिए इन कक्षाओं के विद्यार्थी पालकों की सहमति से आ रहे हैं. 11 नंबर स्टॉप स्थित सेंट जोसेफ को एड स्कूल की पीआरओ वसुंधरा शर्मा ने बताया कि 4 जनवरी से स्कूल में 10वीं- 12वीं की नियमित कक्षाएं लगेंगी. पालकों सहमति से ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे.
Please share this news