
उदयपुर (Udaipur). गुरुवार (Thursday) को दक्षिण विस्तार स्थित तारा संस्थान द्वारा संचालित राजकीय वृद्धा आश्रम में दक्षिणेश्वर महिला मंडल की मेजबानी में मकर सक्रांति पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.
इस अवसर पर बुजुर्गों के लिए भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कॉलोनी की महिलाओं ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई तत्पश्चात महिलाओं ने भजनों की एक के बाद एक सुंदर प्रस्तुतियों से कार्यक्रम का समा बांध दिया.
कार्यक्रम के अंत में आश्रम में निवासरत बुजुर्गों एवं उपस्थित श्रद्धालुओं को गुड़ तिल से बनी मिठाइयां वितरित की गई एवं महिला मंडल की तरफ से अधिवक्ता रानू भटनागर ने सभी जनों का आभार प्रकट किया.
Please share this news