Haryana

फऱीदाबाद: शंखनाद अभियान के दौरान लोकसभा की सभी 10 सीटें जीतने का जयघोष

कार्यशाला में विधायक सीमा त्रिखा संबोधन करते हुए

फऱीदाबाद 18 सितम्बर . भाजपा द्वारा अपने सोशल Media नेटवर्क को धार देने के लिए शंखनाद अभियान के अंतर्गत पूरे देश और प्रदेश में जिला स्तर तक सोशल Media कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत अटल कमल भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिला फऱीदाबाद की सोशल Media कार्यशाला सम्पन्न हुई.

सोशल Media कार्यशाला में भाजपा जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, बढ़क़ल से विधायिका सीमा त्रिखा, प्रदेश प्रवक्ता और प्रदेश Media टोली सदस्य वंदना पोपली, राष्ट्रीय सोशल Media विभाग से शंखनाद अभियान के उतर भारत संयोजक हर्ष चतुर्वेदी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व प्रदेश सोशल Media प्रमुख अरुण यादव, Lok Sabha Media प्रभारी रामबीर भाटी, प्रदेश सह प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा, प्रदेश फेसबुक वर्टीकल प्रमुख विकास चोपड़ा, जिला सोशल Media प्रमुख विनोद गुप्ता, जिला आई टी प्रमुख अमित मिश्रा, सह प्रमुख राज मदान, सचेत जैन, प्रिया सहगल, अविनाश ठाकुर, हिमांशु मिश्रा आदि उपस्थित रहे. उन्होंने सोशल Media कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया.

  हिसार: चेतना यात्रा राजनैतिक ताकत बढ़ाने की कोशिश : राजीव जैन

शंखनाद अभियान के तहत आयोजित जिला कार्यशाला में faridabad भाजपा के जिला विधानसभा मंडल और मोर्चों के लगभग 200 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण लिया. जिला कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन के साथ शुरू हुआ और सोशल Media एक्सपट्र्स ने कई सत्रों में अलग-अलग विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया. इस दौरान Haryana की सभी 10 Lok Sabha सीटें जीतने और तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के जय घोष भी लगे. जिला महामंत्री और सोशल Media प्रभारी मूलचंद मित्तल ने कहा कि भाजपा सोशल Media faridabad के वर्कर संगठन के महत्वपूर्ण हैं.

  अपडेट:पलवल हादसे में मृतकों की संख्या हुई चार, मामला दर्ज

/मनोज/सुमन

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds