Madhya Pradesh

गरीबों का जीवन बदल रहीं केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं : प्रभात झा

गरीबों का जीवन बदल रहीं केंद्र और State government की योजनाएं : प्रभात झा
गरीबों का जीवन बदल रहीं केंद्र और State government की योजनाएं : प्रभात झा

छतरपुर, 19 सितंबर . वरिष्ठ नेता एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री एक चाय बेचने वाला है. वहीं, Chief Minister शिवराजसिंह चौहान भी एक किसान परिवार में पैदा हुए हैं. उन्होंने गरीबी के दर्द को महसूस किया और वे गरीबों का दर्द समझते हैं. इसीलिए Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister चौहान की सरकारें गरीब कल्याण की योजनाएं बनाकर गरीबों का जीवन स्तर उठाने का प्रयास कर रही हैं.

प्रभात झा Tuesday को विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा के अंतर्गत महाराजपुर एवं छतरपुर की जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीते सालों में प्रधानमंत्री मोदी और Chief Minister चौहान ने अनेक ऐसी योजनाएं लागू की हैं, जिनसे गरीबों का जीवन तो बदल ही रहा है, बड़ी संख्या में लोग गरीबी रेखा से बाहर भी आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि Central Governmentने जहां गरीब कल्याण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्जवला योजना जैसी योजनाएं लागू करके अंत्योदय की दिशा में कदम बढ़ाए हैं, वहीं, मध्य प्रदेश के Chief Minister चौहान ने गरीबों की चिंता करते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर घर में मुस्कान दी है. उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना, संबल योजना, लाडली बहना योजना जैसी 380 योजनाएं बनाई हैं, जो समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचा रही हैं. हाल ही में लाडली बहनों को बिजली बिल में राहत देने, गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने और आवास योजना में मकान देने के भी प्रावधान किए हैं, जिनसे प्रदेश के लाखों परिवार लाभांवित होंगे.

  मध्य प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से बनेगी भाजपा सरकारः नरेन्द्र सिंह तोमर

कांग्रेसियों की बातों पर विश्वास नहीं करना

प्रभात झा ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ बोलने में माहिर हैं. वर्ष 2018 के Assembly Elections में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जनता से वादा किया था कि सरकार बनने पर 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ करेंगे. किसी का हुआ क्या? उन्होंने बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, किसी को मिला क्या? उन्होंने कहा कि अब फिर चुनाव आ रहे हैं और कांग्रेस के लोगों ने अपने झूठ-फरेब का मायाजाल फैलाना शुरू कर दिया है. लेकिन इनकी बातों में नहीं आना है और न ही इन पर भरोसा करना है.

  आम आदमी पार्टी ने सड़कों की बदहाली पर प्रदेश सरकार को घेरा

भाजपा की सरकार ने बदली Madhya Pradesh की तस्वीर: सुधा यादव

सभा में संसदीय बोर्ड की सदस्य एवं वरिष्ठ नेत्री सुधा यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीते 18 साल से भाजपा की सरकार है. इन सालों में भाजपा सरकार ने Madhya Pradesh की तकदीर एवं तस्वीर बदलने का काम किया है. Madhya Pradesh में लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना जैसी कई योजनाओं के माध्यम से बहनों को सम्मान देने का प्रयास किया जा रहा है.

गरीबों का कल्याण हुआ, देश को मिला सम्मान

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के कार्यकाल में जहां गरीबों का कल्याण हुआ है, वहीं देश का मान-सम्मान भी बढ़ा है. देश में जी 20 सम्मेलन जैसा इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन हुआ है, जिसकी अध्यक्षता हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने की. जब बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष कहते हैं कि मोदी इज़ बॉस तब हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. जब किसी राष्ट्र का प्रमुख प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूता है तब हर भारतीय का सिर ऊंचा हो जाता है.

  शिल्प समागम मेले से सजा ग्वालियर का शिल्प ग्राम

जगह-जगह हुआ यात्रा का स्वागत

विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा Tuesday को लवकुशनगर से रवाना हुई. यात्रा का राजनगर विधानसभा के संजयनगर, उमरया, डुमरा, महाराजपुर विधानसभा के टटम, मनकहरी, गढ़ी मलहरा, छतरपुर विधानसभा के निवारी, ढडारी, बिजावर विधानसभा के चौका, मातगुवां, हटवा में स्वागत किया गया. पार्टी नेताओं ने महाराजपुर, छतरपुर और बिजावर में सभाओं को संबोधित किया.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds