उदयपुर में 644 केंद्रों पर होगी सीईटी परीक्षा

उदयपुर (Udaipur). राजस्थान (Rajasthan) कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर (jaipur) की ओर से 4, 5 व 11 फरवरी को उदयपुर (Udaipur) जिला मुख्यालय पर होने वाली समान पत्रता परीक्षा  (आरएसएसबी/सीईटी) (सीनियर सेकण्डरी स्तर) के लिए कुल 644 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

परीक्षा के लिए कुल एक लाख 88 हजार 928 अभ्यर्थी पंजीकृत है. परीक्षा समन्वयक अतिरिक्त जिला कलक्टर (District Collector) (प्रशासन) ओपी बुनकर के अनुसार 4 और 5 फरवरी को 42-42 सरकारी स्कूल और 106- 106 प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें क्रमश: 11040 और 20242 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसी तरह 11 फरवरी को होने वाली परीक्षा 42 सरकारी विद्यालय और 68 प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में बनाए केंद्रों पर होगी जिनमें क्रमश: 20496 और 31536 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था है. सीईटी परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Check Also

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को

जयपुर (jaipur), 1 अप्रैल . भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर रविवार (Sunday) की सुबह 10 बजे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *