Jharkhand

काम दिलाने के नाम पर युवक से बाइक, नगद और मोबाइल फोन की ठगी

जानकारी देते थाना प्रभारी अभय सिन्हा

पलामू, 18 सितंबर . काम दिलाने का झांसा देकर एक ठग ने युवक से मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और पांच हजार रुपए ठग लिया. युवक ने भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा कर उसे सब सौंप दिया. जब ठग वापस नहीं लौटा तब उसे ठगे जाने का अहसास हुआ और शहर थाना में अज्ञात ठग के खिलाफ Monday को First Information Report दर्ज करायी. ठगी का शिकार होने वाला युवक पंकज राम पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के अखोरी पतरा गांव का रहने वाला है.

  भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेनिटेशन पार्क में चलाया सफाई अभियान

उसके गांव में एक व्यक्ति खुद को ठेकेदार बताते हुए पहुंचा. उसने पंकज को ट्रैक्टर चालक की नौकरी देने की बात कही. ठग ने उससे कहा कि इस काम के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी. लाइसेंस बनवाने में आठ हजार रुपए खर्च होंगे. पांच हजार रुपए युवक से मांगे और खुद तीन हजार रुपए खर्च वहन करने की बात कही. युवक उसकी बातों में आ गया और अपनी शादी में दहेज में मिली अपाची मोटरसाइकिल जेएच 03एक्स3419 पर ठग को बैठाकर मेदिनीनगर काम करने आ गया.

  सिलादोन में फुटबॉल टूनामेंट का कांग्रेस अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

साहित्य समाज चौक के पास एसबीआई एटीएम के पास जब दोनों पहुंचे तो ठग ने मोटरसाइकिल रुकवायी और फोन करने के लिए पहले युवक से फोन मांगा, फिर उससे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पांच हजार रुपए लिये और कागजात के फोटो कॉपी कराने की बात कह कर उसका मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. .युवक ठग का घंटों इंतजार करता रहा. जब वह नहीं लौटा तब युवक थाना पहुंचा और Police को सारी बात बताई.

  उपायुक्त ने की मत्स्य, गव्य विकास, पशुपालन, उद्यान, भूमि संरक्षण के कार्यों की समीक्षा

/दिलीप

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds