CRIME

20 हजार रुपये का चेक गायब और खाते से निकले दो लाख, पीड़ित ने दी तहरीर

₹20,000/- का चेक गायब हुआ और खाते से निकल गए दो लाख, दी तहरीर
₹20,000/- का चेक गायब हुआ और खाते से निकल गए दो लाख, दी तहरीर
₹20,000/- का चेक गायब हुआ और खाते से निकल गए दो लाख, दी तहरीर
₹20,000/- का चेक गायब हुआ और खाते से निकल गए दो लाख, दी तहरीर
₹20,000/- का चेक गायब हुआ और खाते से निकल गए दो लाख, दी तहरीर
₹20,000/- का चेक गायब हुआ और खाते से निकल गए दो लाख, दी तहरीर
₹20,000/- का चेक गायब हुआ और खाते से निकल गए दो लाख, दी तहरीर
₹20,000/- का चेक गायब हुआ और खाते से निकल गए दो लाख, दी तहरीर

-सिविल लाइन एसएचओ ने बताया कि Bank ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने भी 5-6 चेक चोरी होने की तहरीर दी

Moradabad , 17 सितम्बर . सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक निवासी पीतल कारीगर का बीस हजार रुपये का चेक गायब हो गया था. उसने चेक भुगतान के लिए Bank के बॉक्स में डाला था. हैरानी की बात ये है कि उसके खाते से दो लाख रुपये गायब हो गए हैं. Bank से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है.

  सीआईडी क्राइम ब्रांच की कार्रवाईः डेढ़ करोड रुपये के हाथी दांत के साथ एक युवती समेत पांच गिरफ्तार

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक निवासी मोहम्मद जहांगीर ने बताया कि Bank ऑफ बड़ौदा की सिविल लाइंस खाता में उसका खाता है. जहांगीर ने बताया कि मालिक ने 08 सितंबर को 20 हजार रुपये का एक चेक दिया था, जिनका खाता Bank ऑफ इंडिया में है. चेक को 11 सितंबर को Bank ऑफ बड़ौदा की सिविल लाइंस शाखा के बॉक्स में डाल दिया लेकिन वह कैश नहीं हुआ. जहांगीर ने बताया कि Bank जाकर जानकारी ली तो मैनेजर ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

  धोखाधड़ी कर बेची वक्फ़ की संपत्ति, तीन के खिलाफ मुकदमा

सिविल लाइंस थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि Bank ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने 5-6 चेक चोरी होने की तहरीर दी है. इसके अलावा चक्कर की मिलक निवासी व्यक्ति ने भी तहरीर दी है.

/आकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds