CRIME

छत्तीसगढ़ : रायगढ़ शहर के एक्सिस बैंक में दिन दहाड़े डकैती, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़ शहर के एक्सिस Bank में दिन दहाड़े डकैती

रायगढ़ 19 सितंबर 23 . Chhattisgarh के रायगढ़ जिले से Bank लूट की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां Tuesday को शहर के ढिमरापुर रोड स्थित एक्सिस Bank में तीन लोग हेलमेट पहनकर Bank अंदर घुसे और मैनेजर पर चाकू से हमला कर Bank से नगदी लूटकर फरार हो गए.

Police से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले में Tuesday सुबह करीब 9:30 बजे एक्सिस Bank Bank में तीन लोग हेलमेट पहनकर Bank अंदर घुसे और मैनेजर पर चाकू से हमला कर Bank से नगदी लूटकर फरार हो गए. खुलेआम डकैती की सूचना के बाद तत्काल Police मौके पर पहुंच जांच शुरु की. घटनास्थल पर डीआईजी राम गोपाल गर्ग एवं Police अधीक्षक सदानंद कुमार के साथ पुरी Police टीम मौजूद है. Bank कर्मियों के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. हमले में घायल बैक मैनेजर को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है. लुटेरों को पकड़ने के लिए Police ने रायगढ़ के चारों दिशाओं में नाकाबंदी कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. Police के मुताबिक करीब 4 लोगों ने इस लूटकांड को अंजाम दिया, 3 लोग Bank अंदर घुसे थे और रुपये लूटने के बाद बाइक से फरार हो गए हैं. फिलहाल Police एक्सिस Bank के आसपास किसी को जाने नहीं दे रहे हैं और Bank के अंदर Police की जांच चल रही है. अभी कितने रुपये की लूट हुई है इसकी पुष्टि जांच के बाद ही सामने आएगी, Police फिलहाल जांच में जुटी है.

  नशीली इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार

/रघुवीर प्रधान / गेवेन्द्र

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds