CRIME

छत्तीसगढ़ : एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े साढ़े 7 करोड़ की डकैती, जांच में जुटी पुलिस

एक्सिस Bank में दिनदहाड़े साढ़े 7 करोड़ की डकैती, जांच में जुटी Police

रायगढ़ 19 सितंबर (हि.स.) ( अपडेट) . Chhattisgarh के रायगढ़ जिला के ढिमरापुर रोड स्थित एक्सिस Bank में डकैतों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजमा दिया है. Bank में 7 आरोपित पहुंचे और लॉकर में रखे साढ़े 7 करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना सुबह 9. 30 बजे की है. सूचना पर रायगढ़ Police मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है.

Police से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलार सुबह 9.30 बजे Bank के अंदर मैनेजर और स्टाफ Bank खुलने के बाद अपने काम की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक 5 से 7 आरोपित Bank के अंदर पहुंच गए. वारदात के समय Bank का सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर नहीं आया था जिसका भरपूर फायदा डकैतों ने उठाया. डकैतों ने Bank में घुसते ही वहां मौजूद पांच लोगों को कमरे में बंद कर दिया और Bank मेनेजर को चाकू मार कर घायल कर दिया. डकैत साढ़े सात करोड़ रुपये लूट कर फरार हो गए. इधर Police को खबर लगते ही डीआईजी राम गोपाल गर्ग, एसएसपी सदानद कुमार, एएसपी संजय महादेवा, एसडीओपी सायबर ब्रांच दीपक मिश्रा, टी आई शनीप रात्रे के साथ कोतरा रोड जूटमिल टीआई सहित फोरेंसिक विशेषज्ञ एवं Police टीम जांच में जुटी है.

  लापता हुए सीमेंट से भरे ट्रक के मामले में तीन गिरफ्तार, पांच फरार

मामले में रायगढ़ एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि डकैत मोटर सायकल में आए थे और वे अपने पास देशी कट्टा रखे हुए थे. डकैत 25 से 30 साल के युवक हैं. Bank में पहुंचते ही उन्होंने कट्टा दिखाकर मोजूद लोगों को धमकाया और सभी को कमरे में बंद कर दिया था, जिस तरीके से डकैती की गई उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि डकैतों ने पहले रेकी की है, उसके बाद लूट को अंजाम दिया है. Bank में सुबह होने से ग्राहकों की भीड़ नहीं होने का भी पूरा फायदा डकैतों ने उठाया .

  पुलिस की बर्बर पिटाई से निर्दोष युवक का हाथ टूटा, अस्पताल में भर्ती

सीसीटीवी कैमरे में कैद लूट की वारदात

डकैतों द्वारा वारदात को बड़े आराम से अंजाम दिया है, इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें काले कपड़े पहने एक युवक मोटर सायकल पर काला बैग रखता नजर आ रहा है. उसके बाद वह फिर से Bank में जाता है और दूसरे साथी के साथ दो और बैग लेकर वापस आता है और दोनों युवक मोटरसायकल में बैठकर आराम से ढीमरापुर की ओर चले जाते है.

  फरार कैदी प्रकरण : ग्वालियर का कैदी झांसी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

/ रघुवीर प्रधान / गेवेन्द्र

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds