Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान की प्रतीक है छत्तीसगढ़ महतारी : भूपेश

 मुख्यमंत्री

बीजापुर, 18 सितंबर . Chief Minister भूपेश ने Monday को अपने एक दिवसीय बीजापुर प्रवास के दौरान Collector कार्यालय परिसर में Chhattisgarh महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया. Chief Minister भूपेश ने प्रतिमा अनावरण के उपरांत कहा कि Chhattisgarh महतारी, Chhattisgarh की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में Chhattisgarh महतारी की प्रतिमा लगाई जा रही है ताकि लोगों में अपनी संस्कृति को लेकर चेतना जागृत की जा सके. अपने तीज-त्यौहार, लोक परम्पराओं को जानने-समझने का भावी पीढ़ी को पर्याप्त अवसर मिले यही हमारा प्रयास है.

  मुख्यमंत्री ने बायो-एथेनॉल प्रदर्शन संयंत्र का किया लोकार्पण

Chief Minister भूपेश ने कहा कि Chhattisgarh सरकार अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है. Chhattisgarh के परंपरागत तिहारों का आयोजन किया जा रहा है. तीजा-पोरा, अक्ती, हरेली, छेरछेरा जैसे लोक जीवन के तिहारों को व्यापक स्तर पर मनाने की सार्थक पहल हुई है. बोरे-बासी को आज पूरा देश जानने लगा है. आदिवासी नृत्य महोत्सव, देवगुड़ी का कायाकल्प, आदिवासी परब सम्मान निधि जैसी पहल के माध्यम से जनजातीय संस्कृति को सम्मान दिलाने का काम किया गया है.

  राज्य हज कमेटी के चेयरमेन ने प्रदेशवासियों को दी ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद

इस दौरान उद्योग, वाणिज्य कर एवं आबकारी मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम,जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, एवं Collector राजेन्द्र कुमार कटारा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे.

/राकेश पांडे

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds