
Aurangabad और उस्मानाबाद का नाम बदल कर संभाजीनगर और धाराशिव किया गया
Mumbai , 16 सितंबर . Chief Minister एकनाथ शिंदे ने Saturday को छत्रपति संभाजीनगर शहर में कैबिनेट की बैठक से पहले Aurangabad और उस्मानाबाद जिलों का नाम बदल कर क्रमशः छत्रपति संभाजीनगर तथा उस्मानाबाद करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही Chief Minister ने Aurangabad और उस्मानाबाद तहसील और विभागीय और उपविभागीय कार्यालयों का नाम भी बदलकर छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव के नाम पर किए जाने का भी निर्णय लिया है.
जानकारी के अनुसार Chief Minister एकनाथ शिंदे ने Chief Minister बनने के बाद Aurangabad और उस्मानाबाद शहर का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर और धाराशिव करने का निर्णय लिया था. आज से छत्रपति संभाजीनगर में शिवसेना (शिंदे समूह), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार समूह) सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है. इस बैठक से पहले Chief Minister राजपत्र प्रकाशित करके दोनों जिलों के नाम बदल दिए हैं.
सरकार की ओर प्रकाशित राजपत्र के अनुसार अब Aurangabad जिला को छत्रपति संभाजीनगर जिला, Aurangabad उप-विभाग को छत्रपति संभाजीनगर उप-विभाग,Aurangabad तहसील को छत्रपति संभाजीनगर तहसील और Aurangabad गांव को छत्रपति संभाजीनगर गांव के रूप में उल्लेखित किया जाएगा. इसी तरह उस्मानाबाद जिला को धाराशिव जिला, उस्मानाबाद सब-डिवीजन को धाराशिव सब-डिवीजन, उस्मानाबाद तहसील को धाराशिव तहसील और उस्मानाबाद गांव को धाराशिव गांव के रूप में उल्लेखित किया जाएगा.
