जयपुर (jaipur) . मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) 2021-22 के राज्य बजट को सदन में आज पेपरलेस के रूप में पेश करेंगे. कोरोना संकट की चपेट में आये देश में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेपरलेस बजट पेश किया था ठीक उसी तरह मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी आज पेपरलेस बजट पेश करने वाले है.
उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने जिस प्रकार पिछले दो बजट पेश करते समय प्रदेश के विकास को सुनिश्चित किया था ठीक उसी तर्ज पर तीसरे बजट में भी प्रावधान रखे है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. बजट को अंतिम रूप देते हुए समय प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) टी. रविकांत, शासन सचिव वित्त (बजट) डॉ. पृथ्वीराज, विशिष्ट सचिव वित्त (व्यय) सुधीर कुमार शर्मा एवं निदेशक (बजट) शरद मेहरा उपस्थित थे.
माना जा रहा है कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने पिछले दो बजट को जनहिताय और विकास को समर्पित किया था उससे आगे इस बार देश में चल रहे किसानों के आंदोलन, युवाओं को रोजगार, कोरोना काल में प्रदेश सरकार के चिकित्सा महकमे की कामयाबी रही उसको देखते हुए शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्रों को विशेष सौगाते दी जा सकती है. इसके साथ ही विपक्ष मुख्यमंत्री (Chief Minister) पर जिस प्रकार पिछले दो बजटों पर आरोप लगाता आ रहा है उससे आगे का इस बार का बजट लोक लुभावन माना जा सकता है.