


Guwahati , 19 सितंबर . Chief Minister डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि वह शीघ्र ही असम के बेरोजगारों को 4 से 5 लाख रुपए की एक मुश्त आर्थिक सहायता देने की योजना शुरू करेंगे. इस राशि से बेरोजगार अपने लिए कोई रोजी-रोटी का साधन खड़ा कर पाएंगे. ये बातें Chief Minister डॉ सरमा ने आज मध्य प्रदेश में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
Chief Minister ने कहा कि उन्होंने बीते असम Assembly Elections के समय लोगों से वादा किया था कि उनकी सरकार बनी तो एक लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. उनकी सरकार बनने के 1 साल के अंदर 1 लाख लोगों को नौकरियां दे दी गई. अगले 3 वर्षों में और एक लाख लोगों को असम में सरकारी नौकरियां देने की घोषणा Chief Minister doctor सरमा ने की है.
उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस तेलंगाना में जहां बेरोजगारों को ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दे रही है, वहीं Chhattisgarh में यह नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने पूछा कि Chhattisgarh की जनता के साथ इस तरह की नाइंसाफी क्यों? Chief Minister ने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार बनने के बाद यहां चल रहे विकास के कार्यों को जारी रखा जाएगा. Chief Minister ने Chhattisgarh के Chief Minister भूपेश बघेल की यह कहते हुए निंदा की कि Chhattisgarh का पैसा दूसरे राज्यों के चुनाव में खर्च करना सही नहीं है. अपने संबोधन में उन्होंने जहां भाजपा की केंद्र और राज्यों की सरकारों द्वारा किए जा रहे अनेक विकास संबंधी कार्यों की चर्चा की. वहीं, उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस की इस दौरान जमकर निंदा की.
/ श्रीप्रकाश
