


रिनिकी भुइयां सरमा को 10 करोड़ की सब्सिडी का मामला
Guwahati , 14 सितंबर . Chief Minister डॉ हिमंत बिस्व सरमा की पत्नी रिनकी भुइयां सरमा नेतृत्व वाली एक कंपनी द्वारा जमीन की कथित खरीद और केंद्रीय सहायता के गबन के आरोपों के सिलसिले में Chief Minister की पत्नी प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की मालकिन रिनकी भुइयां सरमा ने आज पहली बार अपना मुंह खोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनकी 17 वर्ष पुरानी कंपनी के विरुद्ध लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. उनकी कंपनी पूरी तरह से सरकार द्वारा निर्धारित मानडंडों के अनुसार कार्य कर रही है. उनकी कंपनी की संपत्ति का हिसाब सरकारी नियमों के अनुसार सार्वजनिक किया जा चुका है.
Chief Minister की पत्नी ने अपनी संपत्ति के खाते को लेकर लगाए गए आरोपों से इनकार किया है.
उल्लेखनीय है कि गौरव गोगोई ने आरोप लगाया था कि नगांव जिले के कोलियाबर में बरभगिया मौजा के दारी गजी गांव में प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने बड़ी कृषि भूमि की श्रेणी को परिवर्तित कर दिया है. कंपनी ने ”प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना” के तहत 10 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्राप्त की है.
सोशल Media पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि प्राइड ईस्ट 2006 से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है. इस कंपनी के सभी रिकॉर्ड कानून के अनुसार सार्वजनिक डोमेन में हैं. प्राइड ईस्ट किसी भी अन्य योग्य उद्यम की तरह सरकार समर्थित कार्यक्रम, प्रोत्साहन योजना में भाग लेने के लिए पात्र है.
लेकिन, प्राइड ईस्ट ने ”प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना” के तहत एक पैसा भी नहीं लिया है. जो आरोप लगाये गये हैं, वे केवल एक असमिया महिला पर हमला है. जो 17 साल पुरानी कंपनी चला रही है. इस कंपनी के कुछ कर्मचारी हैं, जो इस खबर से मर्माहत हुए हैं. रिनकी भुइयां सरमा ने कहा कि इसलिए Member of parliament गौरव गोगोई के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा.
/ श्रीप्रकाश
