नई दिल्ली (New Delhi) . लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारत और चीन के बीच तनाव कम करने की कोशिशें हो रही हैं. लेकिन, चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. शुक्रवार (Friday) को चीन का एक सैनिक भारतीय सीमा में घुस गया. मौके पर तैनात भारतीय जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया. अक्टूबर मध्य में भी एक चीनी सैनिक को भारतीय सीमा में घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
इंडियन आर्मी के मुताबिक, चीन के एक सैनिक को भारतीय सीमा में घुसने के बाद हिरासत में ले लिया गया. घटना पैगॉन्ग त्सो लेक के दक्षिणी हिस्से की है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के इस सैनिक को इस एरिया में तैनात भारतीय जवानों ने देख लिया था. सेना के मुताबिक, एलओसी के दोनों तरफ भारत और चीन के सैनिक तैनात हैं. पिछले साल 15 जून को हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों ने यहां सैन्य तैनाती बढ़ा दी है. यह पता लगाया जा रहा है कि किन हालात में इस सैनिक ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की.
चीन को जानकारी दी
चीनी सैनिक को हिरासत में लिए जाने की जानकारी उनके अफसरों को दे दी गई है. इस बारे में दोनों सेनाएं संपर्क में हैं. अक्टूबर के बाद यह दूसरा मौका है, जब एलओसी के किसी सैनिक ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की. अक्टूबर में डेमचोक सेक्टर में एक चीनी सैनिक को हिरासत में लिया गया था. 21 अक्टूबर को इसे चुशूल-मॉल्डो मीटिंग पाइंट पर चीनी अफसरों को सौंप दिया गया था. यह दो दिन भारतीय सेना की हिरासत में रहा था.