
churu, 17 सितंबर . churu जिले का जवान जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गया. Saturday रात 12:15 बजे 14 आरआर और गढ़वाल राइफल्स का जॉइंट सर्च ऑपरेशन चल रहा था. सामने से आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें योगेश कुमार (28) शहीद हो गए. शहीद योगेश के पिता पृथ्वी सिंह (65) ने बताया- Saturday आधी रात को 14 आरआर बटालियन के अधिकारी ने योगेश की पत्नी सुदेश को फोन करके इस ऑपरेशन में योगेश के शहीद होने की जानकारी दी.
योगेश की पार्थिव देह Monday को दिल्ली पहुंचेगी. इसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर सादुलपुर स्थित उनके पैतृक गांव लंबोर बड़ी लाया जाएगा. योगेश इंडियन आर्मी की 18 केवलरी की 14 राष्ट्रीय राइफल में सिपाही के पद पर डेपुटेशन पर थे. वह 2013 में खेल कोटे से सेना में भर्ती हुए थे.
churu जिला Collector सिद्धार्थ सिहाग ने बताया- जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ Saturday रात मुठभेड़ हुई थी. इसमें churu जिले के लंबोर बड़ी गांव के जवान योगेश कुमार ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. इसके बाद मुठभेड़ में योगेश कुमार शहीद हो गए.
योगेश का पूरा परिवार Bikanerमें रहता है. उनकी पत्नी सुदेश (23) Bikanerके पीबीएम अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी हैं. उनके 4 साल का बेटा हार्दिक और 4 महीने की बेटी निशा है. योगेश के पिता पृथ्वी सिंह किसान हैं और मां विमला देवी गृहिणी हैं. पैतृक गांव लंबोर में उनका खेत और पुराना घर है. इन दिनों योगेश के पिता गांव में खेतीबाड़ी संभालने आए हुए थे. सूचना मिलते ही उनके घर आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई.
सादुलपुर तहसील के गांव बन गोठड़ी निवासी अंकित पुत्र जयवीर ने बताया कि वह भी आर्मी में हैं और जम्मू-कश्मीर में ही तैनात हैं. कल शाम 6 बजे मिशन पर जाने से पहले फोन पर बात हुई थी. योगेश ने बताया कि वह दिसंबर में छुट्टी पर आएगा. अभी तीन साल की नौकरी और बची थी. उसके बाद रिटायर होने वाले थे.
/नटवर/ईश्वर
