HEADLINES

मुर्शिदाबाद के हाई स्कूल में अवैध शिक्षक की नियुक्ति मामले में सीआईडी ने रिपोर्ट सौंपी

cid

Kolkata , 18 सितंबर . मुर्शिदाबाद जिले के सुति इलाके में गोठा ए रहमान हाई स्कूल में अवैध तरीके से एक शिक्षक की नियुक्ति मामले में जांच कर रही सीआईडी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी है. Monday को न्यायमूर्ति विश्वजीत बसु की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. न्यायालय के निर्देशानुसार एजेंसी ने जांच पर विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में दी है.

  पिछले छह सालों में दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा रही बेहतर, औसत एक्यूआई 167 हुआ दर्ज

सीआईडी ने कहा है कि नियुक्ति के इस मामले में शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारियों की संलिप्तता है. हाई कोर्ट ने उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति दी. उसके बाद कोर्ट ने कहा कि 22 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी. स्कूल में भूगोल के शिक्षक की अवैध तरीके से नियुक्ति हुई. इस स्कूल में आरोपित शिक्षक का पिता आशीष तिवारी शिक्षक है. उसने फर्जी दस्तावेज बनाकर अपने ही बेटे को नियुक्त कर दिया था. इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद हाईकोर्ट ने सीआईडी को जांच सौंपी है. पिछली सुनवाई में राज्य सीआईडी से रिपोर्ट जमा करने को कहा गया था.

  दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने, मनरेगा व अन्य योजनाओं से जुड़े फंड का मामला
न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds