Maharashtra

सिडको महाव्यवस्थापक 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सिडको महाव्यवस्थापक 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Mumbai ,29 अगस्त . नवी Mumbai परिसर में सीबीडी में सिडको के महाव्यवस्थापक प्रशासन तथा विभागीय अधिकारी एरोली 53 वर्षीय जगदीश लक्ष्मण राव राठौड़ आज दोपहर लगभग तीन बजे शिकायतकर्ता से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग नवीMumbai के दस्ते द्वारा गिरफ्तार किए गए.

Thane भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता एक इस्टेट एजेंट है. नवी Mumbai में फर्स्ट पार्टी डिड ऑफ अपार्टमेंट एग्रीमेंट को अधिकृत कर हस्ताक्षर करने के बदले में सिडको महा व्यवस्थापक जगदीश राठौड़ ने उनसे पहले पांच हजार रुपए मांगे थे.

  ओशिवारा में हीरा-पन्ना मॉल में आग लगने से फायर ब्रिगेड के तीन जवान घायल

इसके बाद जब आज 29,अगस्त को शिकायत कर्ता ने यह सारा मामला एंटी कर्पसन नवी Mumbai के सामने प्रस्तुत किया था.इसके बाद ब्यूरो ने इस मामले मे कार्यवाही करने की तैयारी की थी.

आज जब एरोली स्थित सिडको कार्यालय की छठवीं मंजिल पर स्थित विभाग के कार्यालय में दोपहर दो बजकर 52 मिनिट पर शिकायतकर्ता से महा व्यवस्थापक जगदीश राठौड़ फर्स्ट पार्टी डिड ऑफ अपार्टमेंट करार पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए दस हजार रुपए की रिश्वत की राशि ले रहे थे,नवीMumbai ब्यूरो के द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए.

  अमरावती जिले में गहरी खाई में गिरी कार, चार की मौत

/रविंद्र

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds