SPORTS

सीआईएससीई क्रिकेट प्रतियोगिता : प्रयागराज और मेरठ जोन सेमीफाइनल में

मुख्य अतिथि

प्रयागराज, 12 सितम्बर . सीआईएससीई रीजनल अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में Prayagrajऔर Meerut जोन ने जगह बना ली है.

सेंट जोसेफ कॉलेज मैदान पर Tuesday से शुरू हुई प्रतियोगिता में Prayagrajने लीग राउंड में अपने पहले मैच में झांसी जोन को 88 रन से हराया. टॉस जीतकर Prayagrajने 8 ओवर में 3 विकेट पर 121 रन (सूर्यांश पांडेय 43, लक्ष्य द्विवेदी 32, अर्जुन पांडेय 25, विशाल यादव, प्रखर और रमन यादव एक-एक विकेट) बनाकर झांसी जोन को 8 ओवर में 9 विकेट पर 33 रन (नवनीत यादव 17, मो. उमर 3-10, अर्जुन पांडेय 3-07) पर समेट दिया.

  एशियाई खेल टेनिस (पुरुष युगल फाइनल): साकेत-रामनाथन को रजत पदक से करना पड़ा संतोष

दूसरे मैच में Prayagrajजोन ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 57 रन (फैजान अहमद 27, वासु त्रिपाठी 14, आयुष गिहार व तन्मय शुक्ला दो-दो विकेट) बनाकर Lucknow जोन ए को 8 ओवर में 45 रन पर समेटा. दिव्यांश त्रिपाठी ने तीन व मो. उमर ने दो विकेट लिए.

एसजेसी मैदान पर ही Meerut ने अपने पहले मैच में Kanpur दक्षिण को सात विकेट से हराया. Kanpur ने 10.4 ओवर में 56 रन (कार्तिक सिंह 15, श्रेय श्रीवास्तव 10, वंश 5-08, मंत्र 3-06) बनाये. जवाब में Meerut ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 57 रन (यशदेव 20 नाबाद, हर्षित 17, अभिजीत सिंह 2-19) बना लिए.

  एशियाई खेल : भारतीय महिला बैडमिंटन टीम का सफर समाप्त, क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड ने 3-0 से हराया

इलाहाबाद विश्वविद्यालय मैदान पर दूसरे मैच में Meerut ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 108 रन (हर्षित 39, मायाशंकर दो विकेट) बनाकर Varanasi को 8 ओवर में 28 रन पर समेट दिया. काव्या जैन व वंश ने तीन-तीन विकेट लिये. इसके अलावा Agra ने Bareilly जोन को 14 रन, Ghaziabad ने Agra जोन को दस विकेट से हराया.

  नेशनल फिन स्विमिंग चैंपियनशिप में मनोज बहुखंडी ने जीते तीन स्वर्ण

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोमन कैथोलिक के इलाहाबाद धर्मप्रांत के बिशप डॉ. फादर लुईस मैस्करेन्हास ने किया. एसजेसी के खेल विभाग के प्रमुख शबी रफीक, स्टाफ कोआर्डिनेटर ज्योति दुबे, प्रशासक आब्रे मगोन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. कमेंट्री विष्णु देव ने की. इस मौके पर लेफ्टिनेंट अजहर उस्मानी, एबी राय, संतोष यादव आदि मौजूद रहे. दोनों सेमीफाइनल मुकाबले Wednesday को खेले जायेंगे.

/विद्या कान्त/प्रभात

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds