
-अर्जुन पांडेय का हरफमनमौला खेल, अभिजय भी चमके
प्रयागराज, 13 सितम्बर . अर्जुन पांडेय के बहुमुखी खेल की बदौलत Prayagrajजोन ने Meerut जोन को दस विकेट और अभिजय प्रताप सिंह के खेल से Lucknow जोन बी ने Ghaziabad को आठ विकेट से हराकर सीआईएससीई रीजनल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली.
सेंट जोसेफ कॉलेज मैदान पर Wednesday को खेले गये पहले सेमीफाइनल में Meerut जोन ने 14.4 ओवर में 50 रन (प्रीत आहूजा 13, नमित चौधरी 11, तनिष्क 10, अर्जुन पांडेय 5-03, फैजान अहमद 2-18, मो. हम्माद, मो. उमर, दिव्यांश त्रिपाठी एक-एक विकेट) बनाये. जवाब में Prayagrajजोन ने 11.1 ओवर में बिना विकेट खोए 51 रन (अर्जुन पांडेय 25 नाबाद, वीर प्रताप सिंह 24 नाबाद) बना लिये.
दूसरे सेमीफाइनल में Ghaziabad जोन ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 111 रन (लक्ष्य द्विवेदी 65, प्रतीक व कार्तिक कपूर दो-दो विकेट) बनाये. जवाब में Lucknow जोन बी 13.4 ओवर में दो विकेट पर 112 (अभिविजय 49, अलंकृत कृष्णा 26, व्योम गुप्ता 25 नाबाद, लक्ष्य भारद्वाज और आदिल अली एक-एक विकेट) बना लिये.
इससे पहले खेल लीग मुकाबलों में एसजेसी मैदान पर Ghaziabad जोन ने Bareilly जोन को 78 रन से हराया. Ghaziabad ने 8 ओवर में 106 रन बनाकर Bareilly को 28 रन पर सीमित किया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय मैदान पर Lucknow जोन बी ने उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड को 34 रन, Kanpur साउथ ने Varanasi को 22 रन, Kanpur नार्थ ने उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड को 23 रन, Lucknow ए ने झांसी को 39 रन से हराया. पहले सेमीफाइनल से पूर्व सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर थॉमस कुमार और ब्रदर पॉल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. फाइनल मुकाबला Thursday को सुबह आठ बजे से खेला जायेगा.
/विद्या कान्त/सियाराम
