CRIME

नगर थाना पुलिस ने सड़क पर वाहनों से रंगदारी वसूली करने वाले छह युवकों को किया गिरफ्तार

अररिया फोटो:नगर थाना

अररिया 17 सितंबर .

नगर थाना Police ने हाइवे सहित अन्य स्थानों पर वाहनों को रोककर रंगदारी मांगने वाले छह युवकों को गिरफ्तार किया.

Police ने जीरो माइल एनएच 327 ई पर लगातार मिल रहे सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की.गिरफ्तार किए गए यिवकों से Police गहन पूछताछ कर रही है और पूछताछ में युवकों ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं.गिरफ्तार युवकों ने कई सफेदपोश कॉलर वाले जनप्रतिनिधियों और लोगों के संरक्षण में यह गोरखधंधा करने की बात कही.

  बेगूसराय में फिर चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक महिला एवं एक पुरुष घायल

गिरफ्तार किए गए युवकों में नगर थाना क्षेत्र के मिर्जभाग वार्ड संख्या 3 के रहने वाले मो.तबरेज पिता -मो.ताजुद्दीन,पलासी थाना क्षेत्र के डेहटी वार्ड संख्या 12 निवासी नेटू आलम पिता -मंजर आलम,नगर थाना क्षेत्र के मिल्लतनगर वार्ड संख्या 8 के नासिर पिता -शौकत, मिर्जाभाग वार्ड संख्या 3 के मुर्शीद आलम पिता -जकीरुद्दीन,मो.तारिक पिता -बहारुद्दीन और बेलवा वार्ड संख्या 8 निवासी शोएब पिता -मो.जफर है.जिनसे नगर थाना में Police पूछताछ कर रही है.

  पत्नी को पति ने गैर मर्द के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया तो पत्नी ने खाया जहर,मौत

Police ने गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से कई एंड्रॉयड मोबाइल फोन,हजारों खुदरा रुपये एवं अन्य समानों को बरामद किया है.गिरफ्तार किए गए युवक जीरो माइल के आसपास के इलाकों में एनएच ट्रक,ट्रैक्टर, पिकअप, टाटा मैजिक,टेलर,मालवाहक गाड़ी को टोकन देकर रंगदारी स्वरूप जबरन वाहन चालकों से वसूली करते थे.

  पुलिस ने बाइक में तमंचा रखकर युवक को उठाया, आईजी कार्यालय पर हंगामा

मामले की पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी छह युवकों पर प्राथमिकी कांड संख्या 926/23 भादवि की धारा 180 और 386 के तहत मामला दर्ज किया गया है.सभी गिरफ्तार युवकों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया गया है.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds