
कठुआ, 15 सितंबर . विद्यालय शिक्षा निदेशालय Jammu के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार “स्वच्छता पखवाड़ा“ की गतिविधि 1 सितंबर 2023 को शुरू हुई थी, जोकि 15 सितंबर 2023 को समाप्त हो गई. जिसे जिले के सभी 12 जोनल प्रभारियों ने अपने संबंधित जेडईओ के सक्रिय सहयोग से इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया.
पूरा अभियान मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ प्रकाश लाल थापा के तत्वावधान में और जिला प्रभारी (डीआईसीसी) मोनिका खोसला की देखरेख में आयोजित किया गया. 15 दिनों तक चले इस अभियान की शुरूआत में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता शपथ के साथ हुई और स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों ने अपने आंगन, समाज, पर्यावरण आदि को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. दूसरे दिन की गतिविधि को स्वच्छता जागरूकता दिवस का नाम दिया गया और छात्रों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया. तीसरे और चौथे दिन रैलियां निकाली गईं, जिसमें स्कूलों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पाँचवाँ दिन हरियाली बढ़ाएँ को समर्पित था. जगह-जगह पौधारोपण किया गया. इसी उद्देश्य को केंद्र में रखकर स्कूलों में नारा लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही इन माध्यमों से प्लास्टिक का उपयोग ख़त्म करने का संदेश भी दिया गया. पखवाड़े का छठा और सातवां दिन स्वच्छता में भागीदारी को समर्पित था और इस अवसर पर कविता पाठ, लघु नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिताएं, निबंध लेखन आदि गतिविधियां आयोजित की गईं.
8वें और 9वें दिन उचित हाथ धोने पर ध्यान केंद्रित किया गया. स्कूलों में शिक्षकों ने बताया कि कैसे बहुत प्रभावी ढंग से हाथ धोना है ताकि सभी कीटाणु समाप्त हो जाएं, इसे प्रैक्टिकल तरीके से समझाया गया. दसवां और ग्यारहवां दिन व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए रखा गया था. विद्यार्थियों को शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया पखवाड़े का बारहवां दिन प्रदर्शनी के नाम रहा. पिछले कुछ दिनों में छात्रों द्वारा स्वच्छता को लेकर किए गए सभी कार्यों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकृति को भी विशेष स्थान दिया गया. 13वाँ और 14वाँ दिन स्वच्छता एक्शन प्लान का था और स्कूलों की प्रबंधन समिति और स्कूल विकास प्रबंधन समिति के सहयोग से प्रत्येक प्रकार की स्वच्छता के लिए भविष्य की योजनाएँ बनाई गईं. साथ ही समिति के सदस्यों के सुझाव भी लिये गये. पखवाड़े के आखिरी दिन पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अध्यापकों द्वारा सम्मानित किया गया.
इस श्रेणी में उत्कृष्ट कार्यों को जिला स्तर पर विजेता भी घोषित किया गया. जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में सुमित लल्हाल (एचएसएस बनी) जोन बनी को प्रथम, गीता देवी (हायर सेकेंडरी स्कूल, सल्लन) जोन सल्लन और सुमिति देवी (जीजीएचएस हीरानगर) जोन हीरानगर दोनों को दूसरा और सिमरन बनोत्रा (हायर सेकेंडरी स्कूल, कोटपुन्नु) जोन मढ़हीन को तीसरा स्थान मिला. निबंध लेखन प्रतियोगिता में निर्जला देवी (एचएसएस टापर) जोन बनी को प्रथम, जी कीर्ति (एचएसएस कोटपुन्नु) जोन मढ़हीन को दूसरा और Goldक्षी शर्मा (एचएस शेरपुर) जोन हीरानगर को तीसरा स्थान मिला. इसी प्रकार नारा लेखन प्रतियोगिता में सुनाक्षी (जीएचएसएस सल्लन) जोन सल्लन ने प्रथम, पलक देवी (यूपीएस चक द्रब खान लोअर) जोन कठुआ और अंजलि (एचएसएस गारा सतूरा) जोन सल्लन दोनों ने द्वितीय और सलोनी देवी (एचएस संधार) जोन बसोहली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कठुआ के मुख्य शिक्षा अधिकारी पी.एल. थापा ने भी इस स्वच्छता पखवाड़े को एक बहुत ही उल्लेखनीय पहल बताया और मानव जीवन में स्वच्छता कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इस पर सभी की भागीदारी की सराहना की और शिक्षकों को भी बधाई दी.
कठुआ, 15 सितंबर . विद्यालय शिक्षा निदेशालय Jammu के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार “स्वच्छता पखवाड़ा“ की गतिविधि 1 सितंबर 2023 को शुरू हुई थी, जोकि 15 सितंबर 2023 को समाप्त हो गई. जिसे जिले के सभी 12 जोनल प्रभारियों ने अपने संबंधित जेडईओ के सक्रिय सहयोग से इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया.
पूरा अभियान मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ प्रकाश लाल थापा के तत्वावधान में और जिला प्रभारी (डीआईसीसी) मोनिका खोसला की देखरेख में आयोजित किया गया. 15 दिनों तक चले इस अभियान की शुरूआत में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता शपथ के साथ हुई और स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों ने अपने आंगन, समाज, पर्यावरण आदि को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. दूसरे दिन की गतिविधि को स्वच्छता जागरूकता दिवस का नाम दिया गया और छात्रों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया. तीसरे और चौथे दिन रैलियां निकाली गईं, जिसमें स्कूलों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पाँचवाँ दिन हरियाली बढ़ाएँ को समर्पित था. जगह-जगह पौधारोपण किया गया. इसी उद्देश्य को केंद्र में रखकर स्कूलों में नारा लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही इन माध्यमों से प्लास्टिक का उपयोग ख़त्म करने का संदेश भी दिया गया. पखवाड़े का छठा और सातवां दिन स्वच्छता में भागीदारी को समर्पित था और इस अवसर पर कविता पाठ, लघु नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिताएं, निबंध लेखन आदि गतिविधियां आयोजित की गईं.
8वें और 9वें दिन उचित हाथ धोने पर ध्यान केंद्रित किया गया. स्कूलों में शिक्षकों ने बताया कि कैसे बहुत प्रभावी ढंग से हाथ धोना है ताकि सभी कीटाणु समाप्त हो जाएं, इसे प्रैक्टिकल तरीके से समझाया गया. दसवां और ग्यारहवां दिन व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए रखा गया था. विद्यार्थियों को शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया पखवाड़े का बारहवां दिन प्रदर्शनी के नाम रहा. पिछले कुछ दिनों में छात्रों द्वारा स्वच्छता को लेकर किए गए सभी कार्यों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकृति को भी विशेष स्थान दिया गया. 13वाँ और 14वाँ दिन स्वच्छता एक्शन प्लान का था और स्कूलों की प्रबंधन समिति और स्कूल विकास प्रबंधन समिति के सहयोग से प्रत्येक प्रकार की स्वच्छता के लिए भविष्य की योजनाएँ बनाई गईं. साथ ही समिति के सदस्यों के सुझाव भी लिये गये. पखवाड़े के आखिरी दिन पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अध्यापकों द्वारा सम्मानित किया गया.
इस श्रेणी में उत्कृष्ट कार्यों को जिला स्तर पर विजेता भी घोषित किया गया. जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में सुमित लल्हाल (एचएसएस बनी) जोन बनी को प्रथम, गीता देवी (हायर सेकेंडरी स्कूल, सल्लन) जोन सल्लन और सुमिति देवी (जीजीएचएस हीरानगर) जोन हीरानगर दोनों को दूसरा और सिमरन बनोत्रा (हायर सेकेंडरी स्कूल, कोटपुन्नु) जोन मढ़हीन को तीसरा स्थान मिला. निबंध लेखन प्रतियोगिता में निर्जला देवी (एचएसएस टापर) जोन बनी को प्रथम, जी कीर्ति (एचएसएस कोटपुन्नु) जोन मढ़हीन को दूसरा और Goldक्षी शर्मा (एचएस शेरपुर) जोन हीरानगर को तीसरा स्थान मिला. इसी प्रकार नारा लेखन प्रतियोगिता में सुनाक्षी (जीएचएसएस सल्लन) जोन सल्लन ने प्रथम, पलक देवी (यूपीएस चक द्रब खान लोअर) जोन कठुआ और अंजलि (एचएसएस गारा सतूरा) जोन सल्लन दोनों ने द्वितीय और सलोनी देवी (एचएस संधार) जोन बसोहली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कठुआ के मुख्य शिक्षा अधिकारी पी.एल. थापा ने भी इस स्वच्छता पखवाड़े को एक बहुत ही उल्लेखनीय पहल बताया और मानव जीवन में स्वच्छता कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इस पर सभी की भागीदारी की सराहना की और शिक्षकों को भी बधाई दी.
/
