मैनपुरी .किशनी नगर पंचायत के लिपिक ने तहरीर दी कि कस्बा निवासी पिता पुत्र सरकारी जमीन पर कब्जा किये हैं तथा उनको धमकी देते हैं.नगर के मोहल्ला कृष्णानगर का गाटा संख्या 1594 की जमीन अभिलेखों में नगर पंचायत की भूमि के रूप में दर्ज है.इस जमीन के कुछ हिस्से पर कृष्णानगर निवासी सिपाहीराम यादव पुत्र कालीचरन कब्जा किये हैं.इस समय जमीन का मामला 2017 से सिविल न्यायालय में चल रहा है.लिपिक दिनेश कुमार नगर पंचायत की तरफ से अवैध कब्जे के मामले की न्यायालय में पैरवी कर रहे हैं.
आरोप है कि तीन माह पूर्व 20 अक्टूबर को जमीन पर कब्जा किये सिपाहीराम यादव व उनके पुत्र मनोज कुमार निवासीगण कृष्णानगर ने लिपिक को धमकाया और देख लेने की धमकी दी.जिस पर पीड़ित लिपिक ने थाने पर तहरीर दी.पुलिस (Police) ने पीड़ित लिपिक की शिकायत पर सिपाहीराम व उनके पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.