कुल्लू . कुल्लू में रूपी राजघराने की राजमाता यना देवेश्वरी का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. पूर्व भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद (Member of parliament) महेश्वर सिंह की माता ने सुल्तानपुर अपने घर पर अंतिम सांस ली. बताया गया कि बुधवार (Wednesday) शाम को 5.30 बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. राज माता यना देवेश्वरी के निधन की खबर पूरे कुल्लू जिला में शोक की लहर दौड़ गई है. राजमाता यना देवेश्वरी उनके छोटे पुत्र पूर्व मंत्री स्वर्गीय कर्ण सिंह की मृत्यु के बाद टूट गई थी, जिसके बाद कुछ समय से वह बीमार चल रही थी, जिसके बाद राजमाता का अचानक देहांत हो गया. वहीं, उनके पोते परिषद कुल्लू के चुनाव में वार्ड नंबर-4 से जीते हैं और घर में जश्न का माहौल था. इसी बीच उनकी मौत हो गई.
राजमाता की पौत्र बहू विभा सिंह बंजार विधानसभा क्षेत्र के धाउगी वार्ड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं, यहां पर गुरुवार (Thursday) को अंतिम चरण में मतदान होना है, लेकिन इस बीच इस दुखद घटना ने राज परिवार को झकझोर कर रख दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा, सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) प्रो. प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) शांता कुमार, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा, सांसद (Member of parliament) किशन कपूर, रामस्वरूप शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल सहित सभी पदाधिकारीगण, सभी मंत्रीगण, विधायकगण एवं जिलाध्यक्ष कुल्लू भीम सेन सहित कुल्लू की जनता ने महेश्वर सिंह की माता के निधन पर शोक जताया है.