
निर्माण के साथ-साथ मेंटेनेंस को लेकर अभियंता पथों का स्थलीय निरीक्षण करें.
पटना, 18 सितंबर .Chief Minister नीतीश कुमार ने Monday को ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में Chief Minister ने कहा कि बेहतर सड़क होने से लोगों का आवागमन आसान होता है. ग्रामीण पथों का बेहतर रखरखाव विभाग द्वारा ही करायें, इसके लिए आवश्यकतानुसार अभियंताओं और तकनीकी कर्मियों की शीघ्र नियुक्ति करायें.
सीएम ने कहा कि विभाग के अभियंता पथों के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करेंगे तो बेहतर सड़कों का निर्माण होगा और सड़कें मेंटेन भी रहेंगी. Chief Minister ने कहा कि संसाधनों की जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जायेगा.निर्माण के साथ-साथ मेंटेनेंस को लेकर पथों का स्थलीय निरीक्षण अभियंता करते रहें.
सीएम ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग बचे हुये टोलों के लिये भी पथों का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करायें ताकि उनकी सम्पर्कता सुलभ हो सके. ग्रामीण इलाकों में जिन पथों की चौड़ीकरण की आवश्यकता है. उसका आकलन कर उस पर काम करें. क्षतिग्रस्त पथों का पुनर्निर्माण कार्य भी तेजी से कराएं. Chief Minister ग्रामीण टोला संपर्क योजना तथा अन्य निर्माणाधीन पथों का निर्माण तेजी से पूर्ण करें.
Chief Minister ने कहा कि राज्य में हमलोगों ने बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है. किए गए कार्यों को लोगों को बतायें, जिससे उन्हें पता चले कि State government द्वारा अपने संसाधन से बेहतर ग्रामीण पथों का निर्माण कराया गया और उसकी देखभाल की जा रही है. हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराना ही नहीं है बल्कि उसका अच्छे से मेंटेनेंस भी उतना ही जरूरी है.
सीएम ने कहा कि विभाग द्वारा मेंटेनेंस करवाने से खर्च में भी बचत होगी और लोगों को नौकरी और रोजगार के अवसर मिलेंगे.
/ गोविन्द/गोविन्द
