
Guwahati , 19 सितंबर . सीएम विजिलेंस ने वर्ष 2013-14 में Member of parliament निधि में घोटाला करने के आरोप में कांग्रेस की पूर्व Member of parliament रानी नरह से आज एक घंटे तक पूछताछ की. Member of parliament रानी नरह को सीएम विजिलेंस ने पूछताछ के लिए समन भेजकर Tuesday को बुलाया था.
दरअसल, जोरहाट जिले में चापाकल लगाने के नाम पर घोटाला करने का आरोप Member of parliament पर लगा था. इसके लिए उनके खिलाफ वर्ष 2017 में एक मामला दर्ज किया गया था. वर्ष 2019 में भी सीएम विजिलेंस ने उन्हें समन किया था.
/ श्रीप्रकाश
