नई दिल्ली (New Delhi) . भारतीय महिला फुटबॉल टीम की मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने कहा है कि टीम समय से पहले ही उज्बेकिस्तान पहुंच गयी थी जिसका लाभ उसे मिलेगा. कोच मेमोल के अनुसार की उज्बेकिस्तान के हालात हमारे देश से अलग है जिससे खिलाड़ियों को हालात के अनुरुप ढ़लने में सहायता मिलेगी. भारतीय टीम को सोमवार (Monday) को मेजबान उज्बेकिस्तान और गुरूवार को बेलारूस से दो मैत्री मैच खेलने हैं.
मेमोल ने कहा, ‘हम यहां जल्दी आ गये जिससे उज्बेकिस्तान में ट्रेनिंग कर पाए. यहां मौसम काफी ठंडा है. गोवा में जो मौसम था, उसमें और इसमें बड़ा अंतर है हालांकि लड़कियां अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही हैं. हम सुबह और शाम दोनों ही सत्रों में ट्रेनिंग कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हम पहले भी साल 2019 में उज्बेकिस्तान में खेलें हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि तब से उनकी टीम पूरी बदल गयी है. हमारी टीम भी निश्चित रूप से बदल गयी है. मुझे भरोसा है कि यह किसी भी टीम के लिये आसान मैच नहीं होगा. हम इसमें मुकाबले के लिये तैयार हैं.’ मेमोल ने कहा कि बेहतर प्रतिद्वंद्वियों से खेलने से उनकी टीम को आने वाले समय में होने वाले मुकाबलों में लाभ मिलेगा. टीम को अगले साल 2022 अपनी ही मेजबानी में होने वाले एएफसी महिला एशियाई कप के लिए भी अनुभव मिलेगा.