Madhya Pradesh

कलेक्टर ने किया एकलव्य आवासीय विद्यालय के किचन, स्टोर रूम और मेस का निरीक्षण

Collector ने किया एकलव्य आवासीय विद्यालय के किचन, स्टोर रूम और मेस का निरीक्षण

छात्र-छात्राओं से भी की बात

Jabalpur , 19 सितंबर . Collector सौरभ कुमार सुमन ने Tuesday शाम को रामपुर छापर स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पहुंचकर यहां रसोई, मेस एवं स्टोर रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भोजन बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता परखी तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं और उनसे मिलने आये अभिभावकों से भी चर्चा की.

दरअसल, Monday को रात का भोजन करने के बाद विद्यालय के सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं बीमार हो गए थे. उन्हें पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने पर जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज एवं निजी अस्पतालों में उपचार के लिये भर्ती कराया गया था. इसी के मद्देनजर Collector सुमन ने Tuesday को छात्रावास का निरीक्षण किया.

  मप्र : अध्यात्म का केंद्र उज्जैन अब बनने जा रहा उद्योगों का केंद्र – शिवराज

निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को चर्चा में Collector सुमन ने बताया कि भोजन करने के बाद बीमार हुये बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं तथा उन्हें किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. सुमन ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुये उन्हें मिल रहीं सुविधाओं तथा उनकी जरूरतों की जानकारी प्राप्त की. विद्यालय में मिल रहे भोजन एवं नास्ते को लेकर भी उन्होंने छात्र-छात्राओं से अलग-अलग समूह में बातचीत की. इस दौरान विद्यालय के स्टॉफ को दूर रहने के निर्देश दिये ताकि बच्चे खुलकर अपनी बात उनसे कर सकें.

आवासीय विद्यालय के छात्रों ने चर्चा के दौरान Collector से रिफरेंस बुक उपलब्ध कराने की मांग की तथा खेल सामग्री उपलब्ध कराने का आग्रह किया. वहीं विद्यालय के छात्राओं ने चर्चा में Collector से प्रेक्टिकल कॉपी, बेडमिंटन के रैकेट और शटल कॉक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. Collector ने बातचीत में छात्राओं से कैरम, शतरंज जैसे इण्डोर गेम में उनकी रूचि को लेकर सवाल किये. छात्राओं ने Collector से स्किपिंग रोप दिलाने की मांग भी की.

  मुख्यमंत्री ने बहनों को दिया उपहार, कोई भी पात्र हितग्राही न छूटे: गोविंद सिंह राजपूत

निरीक्षण के दौरान Collector ने एकलव्य आवासी विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ को छात्र-छात्राओं को समय पर और तय मेन्यू के अनुसार भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि भोजन में सीजनल सब्जियां ही बनाकर परोसी जाए. सुमन ने विद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ को विद्यालय परिसर में बने आवासीय क्वार्टर में ही निवास करने की हिदायत भी निरीक्षण में दी.

  भाजपा महिला मोर्चा ने किया महिला आरक्षण बिल का स्वागत, मनाया उत्सव

बालक छात्रावास का भी किया निरीक्षण

Collector सुमन ने एकलव्य आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान बालक छात्रावास भी गये. उन्होंने विद्यालय की प्राचार्य को छात्रावास के शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी. सुमन ने शौचालय की छत से पानी के रिसाव को रोकने जरूरी उपाय करने तथा छात्रावास के कुछ कक्षों की खिड़कियों की टूटी जालियों को बदलवाने तथा बंद पड़े पंखों को सुधरवाने के निर्देश भी दिये. निरीक्षण के दौरान एसडीएम गोरखपुर पंकज मिश्रा भी मौजूद थे.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds