-मेरे सामने इतनी खूबसूरत (Surat) उम्मीदवार चुनाव लड़े तो मैं पार्टी क्या अपनी सीट ही छोड़ दूंगा
नई दिल्ली (New Delhi) . कॉमेडियन कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ अक्सर चर्चा में रहता है. इस शो में फिल्मी सितारों के अलावा देश की कई बड़ी हस्तियां भी मेहमान के तौर पर नजर आती रहती हैं, जिनके साथ कपिल शर्मा और उनकी टीम काफी मस्ती करती है. इस बीच शो से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Media) पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपिल शर्मा के शो में मेहमान के तौर पर बॉलीवुड (Bollywood) की दिग्गज अदाकारा जया प्रदा और मशहूर अभिनेता राज बब्बर नजर आ रहे हैं. वीडियो में कपिल शर्मा अभिनेत्री जया प्रदा के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को कॉमेडियन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है.
वीडियो में कपिल शर्मा जया प्रदा से कहते हैं कि आपको देखते ही प्यार हो जाता है इंसान को. मैं हैरान होता हूं कि आपके सामने लोग चुनाव में खड़े कैसे हो जाते हैं? इस पर जया प्रदा शर्माती हैं और शुक्रिया कहती हैं. कपिल फिर कहते हैं कि अगर मेरे सामने इतनी खूबसूरत (Surat) उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए खड़ी हों तो मैं पार्टी क्या अपनी सीट छोड़ दूंगा और उस महिला को वोट देकर आऊंगा. कपिल शर्मा की यह बात सुनकर जया प्रदा और राज बब्बर भी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. उनके और जया प्रदा के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. गौरतलब है कि जया प्रदा और राज बब्बर हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में मेहमान बनकर पहुंचे थे. कपिल शर्मा के शो में पहुंचकर जया प्रदा और राज बब्बर ने अपनी जिंदगी के खास किस्सों को भी साझा किया है. गौरतलब है कि जया प्रदा और राज बब्बर बॉलीवुड (Bollywood) के शानदार कलाकार होने के अलावा मशहूर राजनेता भी हैं. जया प्रदा भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं जबकि राज बब्बर कांग्रेस पार्टी में नेता हैं. इन दोनों ने बॉलीवुड (Bollywood) की बेहतरीन फिल्मों में साथ काम किया और दर्शकों के दिलों को जीता है. हालांकि जया प्रदा और राज बब्बर लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हैं. बहुत बार इन दोनों को राजनीतिक तौर पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए भी देखा जाता है.