Gujarat

कांग्रेस ने गुजरात की 26 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी तीन नेताओं को सौंपी

कांग्रेस की मीटिंग  (फाइल फोटो)

-यूथ कांग्रेस जिला स्तर पर सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगी

Ahmedabad, 11 सितंबर . Gujarat में कांग्रेस एक बार फिर सक्रिय हो गई है. Lok Sabha चुनाव 2024 से पहले की तैयारी शुरू कर दी गई है. प्रदेश प्रभारी बनने के बाद कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के दो दिवसीय दौरे के बाद अब Gujarat की 26 Lok Sabha सीटों के लिए 3 प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, तो यूथ कांग्रेस को राज्य के सभी जिलों में मोहब्बत की दुकान बैनर के तहत कार्यक्रम शुरू करेगा.

  बनासकांठा : गब्बर पर्वत से शुरू ‘पर्वत पवित्रता अभियान’

कांग्रेस ने तीन नेताओं को राज्य की 26 Lok Sabha सीटों का प्रभारी बनाया है. इसमें रामकिशन ओझा को Ahmedabad पूर्व, Ahmedabad पश्चिम (एससी), खेडा, आणंद, Gandhinagar , मेहसाणा, पाटण, बनासकांठा, साबरकांठा की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा बी एम संदीप को भावनगर, अमरेली, सुरेन्द्रनगर, Rajkot, जूनागढ़, पोरबंदर, जामनगर और कच्छ (एससी) का प्रभारी बनाया है. वहीं उषा नायडु को पंचमहाल, दाहोद (एसटी), वडोदरा, छोटा उदेपुर, भरुच, बारडोली (एसटी), नवसारी, Surat और वलसाड (एसटी) की जिम्मेदारी दी है.

  पीएम मोदी 24 सितंबर को गुजरात के तीसरे वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

/ बिनोद/प्रभात

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds