HEADLINES

महिला आरक्षण विधेयक को लेकर कांग्रेस ने किया समर्थन

सोनिया गांधी
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

New Delhi, 19 नवंबर . कांग्रेस ने महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन किया है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से Tuesday को संसद भवन में जब पत्रकारों ने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह हमारा है और अपना है. इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा कि वह चाहते हैं कि महिला आरक्षण विधेयक को संसद से पास किया जाए.

  राहुल गांधी ने दरबार साहिब में माथा टेका, झूठे बर्तन धोकर की सेवा

बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेस कार्यसमिति ने मांग की है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान महिला आरक्षण विधेयक को पारित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस हमेशा महिलाओं को आरक्षण देने के पक्ष में रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए संसद और राज्यों की विधानसभाओं में एक तिहाई आरक्षण के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह संविधान संशोधन विधेयक लाए. विधेयक 9 मार्च 2010 को राज्यसभा में पारित हुआ. लेकिन Lok Sabha में नहीं ले जाया जा सका.

  इंदौर में आज मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन, मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले नौ साल से मांग कर रही है कि महिला आरक्षण विधेयक, जो पहले ही राज्यसभा से पारित हो चुका है, उसे Lok Sabha से भी पारित कराया जाना चाहिए.

/आशुतोष

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds