Madhya Pradesh

कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों ने जनता का कभी भला नहीं किया: ब्रजेश पाठक

कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों ने जनता का कभी भला नहीं किया: ब्रजेश पाठक

जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए यूपी के उप Chief Minister ने कहा-जनता मोदी और शिवराज के साथ

बैतूल, 18 सितंबर . कांग्रेस पार्टी जब-जब सत्ता में रही है, आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी रही है. हम सब जानते हैं कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों ने जनता का कभी भला नहीं किया है. इनको जनता से कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस सिर्फ जनता को भ्रमित करने का काम करती है, लेकिन अब जनता कांग्रेस के किसी भी बहकावे में नहीं आने वाली. Assembly Elections में Madhya Pradesh में फिर भाजपा सरकार बने इसके लिए कमल का बटन ही दबाएं ताकि प्रदेश की जनता की खुशहाली और Madhya Pradesh की तरक्की में कोई बाधा न आए. यह बात Uttar Pradesh के उप Chief Minister ब्रजेश पाठक ने बैतूल जिले की घोडाडोंगरी विधानसभा के चीरापाटला में रथ सभा को संबोधित करते हुए कही.

  भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ 25 को, प्रधानमंत्री दिलाएंगे विजय का संकल्प

Neemuchसे प्रारम्भ हुई जन आशीर्वाद यात्रा Monday को नर्मदापुरम जिले की सिवनी-मालवा से रवाना हुई. यहाँ यात्रा के प्रभारी बंशीलाल गुर्जर, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, सह यात्रा प्रभारी डॉ तेज़ बहादुरसिंह चौहान आदि मौजूद रहे. यहाँ से यात्रा लोखर तलाई और ढेकना पहुंची. यहां पर रथसभा को संबोधित करते हुए बंशीलाल गुर्जर ने ग्रामीणों से भाजपा को वोट देने का अनुरोध किया. यहाँ से यात्रा ने बैतूल जिले की घोडाडोंगरी विधानसभा में प्रवेश किया. स्थानीय पार्टी नेताओं ने यात्रा की अगवानी की. ग्राम चीरापाटला में Uttar Pradesh के उप Chief Minister ब्रजेश पाठक ने यात्रा में शामिल होकर रथ सभा को संबोधित किया.

  स्व से स्वराज की यात्रा में मूल तत्व को समझना आवश्यक: सुरेश सोनी

Madhya Pradesh की जनता मोदी और शिवराज के साथ

ब्रजेश पाठक ने रथ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पहचान सुशासन और विकास रहा है, इसलिए जनता भारतीय जनता पार्टी को हमेशा आशीर्वाद देती आयी है. पिछले 9 वर्षों से देश में Prime Minister Narendra Modi प्रधान सेवक के रूप में काम कर रहे हैं. वहीं Madhya Pradesh में Chief Minister शिवराजसिंह चौहान 20 वर्षों से जनता की सेवा कर रहे हैं. Madhya Pradesh की जनता मोदी और शिवराज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. डबल इंजन की सरकार ने Madhya Pradesh को विकसित प्रदेश बनाया है. कांग्रेस के समय जो Madhya Pradesh सड़क, पानी और बिजली विहीन था, उसे भाजपा सरकार ने समृद्ध Madhya Pradesh बनाया है. आज सभी को शुद्ध पानी, बेहतर सडकें और 24 घंटे बिजली मिल रही है. उन्होंने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपना भरपूर आशीर्वाद देकर Madhya Pradesh और देश में फिर से भाजपा सरकार बनाएं. रथ सभा को यात्रा प्रभारी बंशीलाल गुर्जर ने भी संबोधित किया.

  शिवपुरी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा में कल होगा आयुष्मान मेले का आयोजन,मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक देंगे अपनी सेवाएं

इस अवसर पर पूर्व Member of parliament हेमंत खण्डेलवाल, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, यात्रा केन्द्रीय टोली के सदस्य अल्केश आर्य, विजय अटवाल, मधु पाटनकर, अनिल कुशवाह, शैलेन्द्र कुंभारे, शंकर राव चढोकार आदि उपस्थित रहे.

/केशव दुबे

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds