
Udaipur, 19 सितम्बर . Udaipur जिले के टीडी थाना क्षेत्र में मगंलवार सुबह हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान कांस्टेबल को एक तेज गति से आते ट्रक ने कुचल दिया. इस घटना में कांस्टेबल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
Tuesday सुबह Police द्वारा हाइवे पर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान करीब 9 बजे Ahmedabad की तरफ से आ रहे ट्रक ने कांस्टेबल को बैरिकेट्स के पास कुचल दिया. कांस्टेबल राजकुमार पुत्र दाड़म मीणा निवासी सिंघटवाड़ा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया इस बीच Police ने मार्ग पर कई जगह नाकाबंदी भी करवाई.
फिलहाल मृतक के शव को एमबी हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. घटना के बाद मृतक राजकुमार के पैतृक गांव कृष्णपुरा सिंघटवाडा में गमगीन माहौल है.
ा कौशल/ईश्वर
