RAJASTHAN

शिकायत समाधान का माध्यम बनें उपभोक्ता संगठन : न्यायमूर्ति कच्छावा

शिकायत समाधान का माध्यम बनें उपभोक्ता संगठन : न्यायमूर्ति कच्छावा

jaipur, 17 सितम्बर . आगामी Lok Sabha चुनावों के लिए भारत के उपभोक्ताओं का मांग पत्र कंज्यूमर चार्टर ऑफ इंडिया देशभर के उपभोक्ता संगठनों की ओर से jaipur में तैयार किया जा रहा है. उपभोक्ता संगठनों के राष्ट्रीय परिसंघ कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ‘सीसीआई’ की ओर से उपभोक्ता संस्था केन्स एवं Rajasthan उपभोक्ता महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में बीस से अधिक राज्यों से आए प्रमुख उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों ने आज कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में इसका ड्राफ्ट तैयार किया गया.

  कन्हैयालाल हत्याकांड पर बन रही फिल्म में मोहित महावर का हुआ चयन

राष्ट्रीय कार्यशाला अशोक चौक आदर्शनगर स्थित गीता भवन में आयोजित किया जा रहा है. कार्यशाला का उद्घाटन राज्य आयोग उपभोक्ता संरक्षण Rajasthan के अध्यक्ष न्यायमूर्ति देवेन्द्र कच्छावा ने किया और इसकी अध्यक्षता कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन के नेशनल चेयरमैन डॉ.अनन्त शर्मा ने की. उद्घाटनसमारोह में सीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार, जिला आयोग उपभोक्ता संरक्षण jaipur द्वितीय के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीणा, जिला आयोग उपभोक्ता संरक्षण jaipur तृतीय के अध्यक्ष देवेन्द्र मोहन माथुर, भारतीय मानक ब्यूरो की निदेशक एवं शाखा प्रमुख कनिका कालिया, भारत सरकार के उपकृषि विपणन सलाहकार रमेश मीणा और राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद् Rajasthan सरकार के सदस्य ब्रजेन्द्र चौधरी विशिष्ट अतिथि थे. संयोजन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रीती पण्ड्या ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव देवेन्द्र तिवारी ने किया.

  अस्थाई जूनियर रेजिडेंट के पदों में छह माह की अभिवृद्धि

न्यायमूर्ति देवेन्द्र कच्छावा ने इस अवसर पर कहा कि उपभोक्ता संगठनों को सरकार की नीतियों में बदलाव और उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए माध्यम बनना चाहिए. उन्होंने उपभोक्ता कानून का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की जरुरत बताई. इस अवसर पर उपभोक्ता जागरूकता प्रदर्शनी भी लगाई जिसका सैंकड़ों लोगों ने अवलोकन किया. प्रदर्शनी में भारतीय मानक ब्यूरो, विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय सहित कई संगठनों ने अपनी योजनाओं के बारे में उपभोक्ताओं को अवगत कराया.

  भारत ही एकमात्र देश है जो विश्व को दे सकता है दिशा, शांति और धर्म : केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा

/राजीव/ईश्वर

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds