नई दिल्ली (New Delhi) . देश में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमण को रोकने के लिए राज्य यात्रा समेत कई प्रकार के प्रतिबंध लगा रहे हैं. इस कारण देश में घरेलू हवाई यात्रियों (Passengers) की संख्या में 3 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में लगातार तीसरी बार गिरावट दर्ज की गई. 3 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में 2,39,000 घरेलू यात्रियों (Passengers) ने सफर किया है. जबकि 27 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में 2,51,000 यात्रियों (Passengers) ने हवाई सफर किया था. 20 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में देश में 2,57,000 यात्रियों (Passengers) ने हवाई सफर किया था.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 3 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में प्रति फ्लाइट यात्रियों (Passengers) की औसत संख्या घटकर 104 पर आ गई है. जबकि 27 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में यह संख्या 109 थी. कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की बढ़ती संख्या हवाई यातायात पर भारी पड़ रही है. हालांकि, 3 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह के अंतिम तीन दिनों में हवाई यात्रियों (Passengers) की संख्या में थोड़ा सुधार रहा है. हवाई यात्रियों (Passengers) की संख्या 1 अप्रैल को 2,53,000, 2 अप्रैल को 2,59,000 और 3 अप्रैल को 2,54,000 रही है.