Gujarat

सारंगपुर विवाद का अंत : दो दिनों में हटा लिए जाएंगे हनुमानजी के विवादित भित्ति चित्र

सारंगपुर विवाद
सारंगपुर के हनुमानजी

-सारंगपुर में साधु-संतों की स्वामीनारायण संतों के साथ बैठक

-सारंगपुर धाम के कोठारी स्वामी ने मांगा दो दिन का समय

Ahmedabad, 3 सितंबर . साधु-संतों की Sunday को सारंगपुर में स्वामीनारायण सम्प्रदाय के संतों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में सारंगपुर विवाद का अंत हो गया. सम्प्रदाय के कोठारी स्वामी ने हनुमानजी के विवादित भित्ति चित्रों को दो दिन के अंदर हटाने का समय मांगा है. इसके साथ ही पिछले करीब 5-6 दिनों से चले आ रहे विवाद का अंत हो गया है. विवाद के मूल में हनुमानजी को स्वामीनारायण सम्प्रदाय के संतों के आगे उन्हें नमन करते दिखाया जाना था. इसके बाद से ही साधु-संतों के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था. अब विवाद का अंत आने से सभी ने राहत की सांस ली है.

  फूड कंपनी क्राफ्ट हेंज ने गुजरात में अपने पहले केंद्र की स्थापना के लिए किया एमओयू

सनातनी साधु-संतों का एक प्रतिनिधिमंडल Sunday को सारंगपुर स्थित कष्टभंजन हनुमान मंदिर के कोठारी स्वामी से मिला. बैठक में विवादित मुद्दों को लेकर आपसी विमर्श किया गया.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल जगदेवदास बापू ने बताया कि साधु समाज अब किसी प्रकार का हल्लाबोल विरोध नहीं करेगा. हम सभी को 2 दिन में सब ठीक हो जाने का आश्वासन दिया गया है.

जूनागढ़ के रुद्र जागीर भारती आश्रम के इन्द्रभारती बापू ने कहा कि इस मामले में जहां बात करनी थी, हो चुकी है. दो-तीन दिनों में भित्ति चित्रों को हटा लिए जाने का मंदिर प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है. यह सनातन की विजय है. किसी भी संयोग में अब दूसरा कुछ करने की जरूरत नहीं है.

  भादरवी पूनम महामेला की शुरुआत, अंबाजी जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं का तांता

Ahmedabad के लंबे नारायण आश्रम में बैठक

दूसरी ओर सारंगपुर मंदिर के भित्ति चित्रों के विवाद को लेकर Sunday को Ahmedabad के साणंद हाइवे पर स्थित लंबे नारायण आश्रम के सनातन धर्म के संतों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में राज्य भर के साधु-संतों की हाजिरी रही. हनुमानजी के अपमान के मुद्दे पर साधु-संत आक्रोशित थे. साधु-संतों ने इस मुद्दे पर चर्चा कर व्यापक व्यूह रचना की. इसमें सनातन धर्म के साधुओं ने कई महत्व के निर्णय किए. संतों ने कहा कि वे स्वामीनारायण मंदिर नहीं जाएंगे, स्वामीनारायण संतों के साथ स्टेज शेयर नहीं करेंगे. इस तरह स्वामीनारायण सम्प्रदाय के बहिष्कार की घोषणा की गई. हालांकि इस बीच इस विवाद का अंत आने से सभी ने राहत की सांस ली है.

  विश्वास और सहकार के बूते 4 लाख का फंड 300 करोड़ का बैंक बना : मुख्यमंत्री

नौतम स्वामी को निकाला

स्वामीनारायण सम्प्रदाय के संत नौतन स्वामी को अखिल संत समुदाय से निष्कासित कर दिया गया है. हनुमानजी के अपमान के मुद्दे पर उनके विवादित बयान को लेकर यह कार्रवाई की गई है. नौतम स्वामी अखिल संत समुदाय के Gujarat के प्रमुख थे. Lucknow में अखिल भारतीय संत समिति ने यह निर्णय लिया है. खंभात स्थित स्वामीनारायण मंदिर में आयोजित सभा में वडताल धाम के नौतन स्वामी ने सारंगपुर विवाद पर बड़ा बयान देकर मामले को और भी संवेदनशील बना दिया था. उन्होंने हनुमानजी के अपमान मामले में कोर्ट में जवाब देने की तैयारी बताई थी. इसके बाद सनातनी साधु-संत और भी भड़क गए थे.

/बिनोद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds