Chhattisgarh

सीपीआई 23 सितंबर को दंतेवाड़ा में निकालेगी आक्रोश रैली

सीपीआई 23 सितंबर को दंतेवाड़ा में निकालेगी आक्रोश रैली

दंतेवाड़ा,19 सितंबर . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला परिषद की बैठक किरंदुल के इंद्रजीत सिंह भवन में जिला परिषद के सदस्य एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव कॉमरेड राजेश संधू के अध्यक्षता में आज Tuesday को संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. राजेश संधू ने इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि 23 सितंबर को दंतेवाड़ा में केंद्र एवं State government के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा विशाल आक्रोश रैली निकाली जायगी. जिसमें केंद्र एवं State government द्वारा पिछले चुनाव के समय वोट पाने के लिए जो वादे कर अब तक पूरा नहीं किया उसे आक्रोश रैली के द्वारा सरकार को याद दिलाया जाएगा. साथ ही दंतेवाड़ा में पार्टी के कार्यालय निर्माण हेतु जल्द ही भूमि का रजिस्ट्रेशन कर भवन निर्माण कार्य किया जाएगा. आगामी Assembly Elections में प्रत्याशियों को लेकर जिला परिषद की बैठक में तीन नाम आए हैं. आज के इस बैठक में के साजी बहिलोचन श्रीवास्तव, भीमसेन, मंगलूराम, सुदरू राम कुंजन,मधुकर सीतापराव, अनिल राजीमोल, वाई अनिल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

  जगदलपुर : दानवीर भामा शाह सम्मान के लिए प्रविष्टियां आठ अक्टूबर तक आमंत्रित

/ राकेश पांडे

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds