मुम्बई (Mumbai) . कोरोना महामारी (Epidemic) का प्रभाव आईपीएल (Indian Premier League) पर भी पड़ा शुरु हो गया है. कुछ खिलाड़ी जहां पॉजिटिव हुए हैं वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अपने नाम वापस ले लिये हैं. इससे टीम को भी परेशानी आ रही है. चेन्नई (Chennai) सुपर किंग्स (सीएसके) को इसी कारण जोश हेजलवुड का विकल्प नहीं मिल पा रहा है. हेजलवुड ने हाल ही में आईपीएल (Indian Premier League) से नाम वापस ले लिया था पर अब तक टीम को उनका विकल्प नहीं मिल पाया है.
टीम प्रबंधन ने अब तक जिन भी खिलाड़ियों से हेजलवुड की जगह खेलने के लिए संपर्क किया है उन सभी ने इंकार कर दिया है. कोरोना के बिगड़ते हालातों को देखते हुए कोई भी सीएके से जुड़ने तैयार नहीं है. हेजलवुड के विकल्प के तौर पर सीएसके ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक और इंग्लैंड के रीस टॉप्ली से संपर्क किया था पर इन दोनो ने ही मना कर दिया. रीस टॉप्ली भारत दौरे पर इंग्लैंड की व्हाइट बॉल सीरीज का हिस्सा भी थे पर जिस प्रकार के हालात भारत में बन रहें हैं उसको देखते हुए ये खिलाड़ी कोई खतरा मौल नहीं लेना चाहते.