नई दिल्ली . खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट का परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मुनाफा दिसंबर 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16.39 प्रतिशत बढ़कर 446.95 करोड़ रुपए पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 384.01 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 10.77 प्रतिशत बढ़कर 7,542 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,808.93 करोड़ रुपए रही थी.
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 10.32 प्रतिशत बढ़कर 6,977.88 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,325.03 करोड़ रुपए था. एकल आधार पर तिमाही के दौरान एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मुनाफा 19.27 प्रतिशत बढ़कर 470.25 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 394.26 करोड़ रुपए था. एकल आधार पर कंपनी की आय तिमाही के दौरान 7,432.69 करोड़ रुपए रही.