
खूंटी, 16 सितंबर . लगभग एक सप्ताह पूर्व अड़की के डेली सरजोम गांव निवासी दशकीर देवी की हुईMurder मामले में Police ने उसी गांव के जिसिंह मुंडा (32) एवं सनिका हस्सा (22) नामक दो आरोपितों को गिरफ्तार कर और एक विधि विरुद्ध किशोर को निरूद्ध कर उक्तMurder कांड का खुलासा कर लिया है. यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार ने Saturday को जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी.
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने Police के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.Murder का कारण अंधविश्वास बताया जा रहा है. बताया गया कि मुख्य आरोपित जिसिंह मुंडा की छोटी बेटी गंगा हस्सा की मृत्यु लगभग एक वर्ष पूर्व बीमारी से हुई थी. बेटी की असामयिक मृत्यु पर जिसिंग मुंडा को शक था कि दशकीर देवी ने उसकी बेटी को कटहल के साथ कुछ खिला दी थी, जिसके कारण उसकी बेटी की मौत हो गई.
इसी अंधविश्वास के कारण आरोपित जिसिंह मुंडा ने दशकीर देवी कीMurder की योजना बना डाली और 10 सितंबर की देर शाम जब दशकीर देवी बाजार से करील बेचकर अपने घर लौट रही थी, तभी निर्जन और जंगली क्षेत्र में जिसिंह मुंडा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दशकीर देवी की पत्थर से कूचकरMurder कर दी. आरोपितों की निशानदेही पर Police नेMurder में प्रयुक्त खून लगा पत्थर बरामद कर लिया है.
/ अनिल
