Madhya Pradesh

दतिया: शासकीय भवन पर कब्जा कर हो रहा उपयोग, सूख रहे कपड़े

दतिया: शासकीय भवन पर कब्जा कर हो रहा उपयोग, सूख रहे कपड़े

दतिया, 19 सितंबर . फिल्टर प्लांट का काम कर रही कंपनी द्वारा सनकुआं पर स्थित शासकीय भवन पर कब्जा कर लिया गया है. यह भवन वार्ड क्रमांक 2 में स्थित है. जिसका उपयोग सार्वजनिक और निजी कार्यक्रमों के लिए वार्ड क्रमांक एक और दो के लोगों द्वारा किया जाता था. बीते कई महीनो से कंपनी के अधिकारी लेबर के साथ इसमें डेरा डाले हुए हैं. इस संबंध में Tuesday को वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद संगीता नगरिया द्वारा नगर परिषद सेवड़ा को लिखित शिकायत देकर कब्जा खाली करने की मांग की है.

  देश और सनातन के लिए भाजपा की जीत जरूरी : रामेश्वर शर्मा

बता दें कि भवन के आसपास कंपनी के मजदूरों द्वारा गंदगी और कचरा भी एकत्रित कर दिया गया है. जिससे सनकुआ पर स्वच्छता का कार्य भी प्रभावित हो रहा है और इसके कारण समीप स्थित क्षेत्र वासियों की समस्या बढ़ गई है.

/संतोष

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds