Delhi

होटल में दो नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न मामले में डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

Hotel में दो नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न मामले में डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली Police को जारी किया नोटिस

दिल्ली, 26 अगस्त . दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने राजधानी के एक Hotel में दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली Police को Hotel पर सख़्त कार्रवाई करने के लिए नोटिस जारी किया है.

डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, दो अलग केस में दिल्ली के एक ही Hotel में 15 साल की दो लड़कियों से रेप का केस आया है. दिल्ली Police को Hotel पर सख़्त कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया है. मैनेजर/ मालिक गिरफ्तार होना चाहिए. साथ ही ये भी पूछा है कि Police की क्या गाइडलाइन है, Hotel में बच्चों के रुकने और सुरक्षा को लेकर.

  एनीमिया और कुपोषण की रोकथाम के लिए सम्मेलन में जुटे दुनिया के विशेषज्ञ

डीसीडब्ल्यू से मिली जानकारी के मुताबिक डीसीडब्ल्यू को सूचना मिली है कि कथित तौर पर दो अलग-अलग घटनाओं में दो आरोपितों ने Hotel गार्डन इन, चंदर नगर, दिल्ली में 15 वर्षीय दो लड़कियों का कई बार यौन उत्पीड़न किया. इन दोनों मामलों में जगतपुरी थाने में First Information Report दर्ज की गई है.

  जी20 सम्मेलन के दौरान केवल एक ही मेट्रो स्टेशन यात्रियों के प्रवेश और निकासी के लिए रहेगा बंद

पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें Hotel में आरोपित व्यक्तियों द्वारा नाबालिग लड़कियों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था. इस मामले पर चिंता जताते हुए डीसीडब्ल्यू ने नोटिस जारी कर दिल्ली Police से 30 अगस्त तक ये जानकारियां मुहैया कराने को कहा है.

/ अश्वनी

  क्रांतितीर्थ श्रृंखला के तहत शिवाजी कॉलेज में ”टेक्नोस्पीक” कार्यक्रम का आयोजन
न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds