
नगांव . 19 सितंबर . कोलियाबर में फिर से सनसनीखेज वारदात हुई है. Police ने आज बताया कि Monday की रात कोलियाबर के बामुनी में सड़क किनारे एक शव मिला.
शव की पहचान मदन दास नामक एक स्थानीय व्यक्ति के रूप में हुई है. मृतक के शव के सिर पर चोट के निशान दिख रहे हैं. जिससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने मृतक को मारकर फेंक दिया होगा. स्थानीय लोगों ने शव को देखने के बाद इसकी सूचना तत्काल ही Police को दी. मृतक को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, Doctors ने उसे मृत घोषित कर दिया. Police ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
/ श्रीप्रकाश
