जकार्ता . इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही श्रीविजया एयरलाइंस का बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान का कंट्रोल टॉवर से उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही संपर्क टूट गया था. समुद्र में कुछ उपकरणों का मलबा देखा गया है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई कि यह विमान का ही मलबा है.
जानकारी के अनुसार, विमान ने शनिवार (Saturday) शाम जकार्ता के सोकार्नो-हट्टा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. फ्लाइट संख्या एसजे-182 में 7 बच्चों और छह क्रू मेंबर सहित कुल 62 यात्री सवार थे. विमान उड़ान भरने के चार मिनट बाद 10 हजार फीट की ऊंचाई पर था. तभी उसका संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया. फ्लाइट राडार 24 के अनुसार, विमान के नीचे आने के संकेत मिले हैं. इतनी तेजी से कोई विमान नीचे आता है तो उसके क्रैश होने की संभावना बढ़ जाती है.
इस विमान की खोज के लिए बचाव अभियान को शुरू कर दिया गया है. राडार 24 को मिले संकेत के आधार पर उस जगह खोजी जहाज, हेलीकॉप्टर और बचाव दल को रवाना कर दिया गया है.
रिपोट्र्स के अनुसार, यह विमान विमान बोइंग 737-500 शृंखला का है और 26 साल से अधिक पुराना था. इसे 1994 में अमेरिका की कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस ने खरीदा था. वहां से इसे श्रीविजया एयरलाइंस ने खरीद लिया था. इस विमान की सुरक्षा को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. रिपोट्र्स के अनुसार, बोइंग इस विमान का प्रोडक्शन तक बंद करने का विचार कर रही है.