
-इम्तियाज के साथ ‘कॉकटेल’, ‘लव आज कल’ और ‘तमाशा’ में काम कर चुकी हैं दापिका
मुंबई (Mumbai) डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ को रणबीर कपूर की सबसे ज्यादा पसंद की जानेवाली फिल्मों में से एक माना जाता है. फिल्म में नरगिस फाखरी लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं. फिल्म में रणबीर और नरगिस की सिजलिंग केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया लेकिन फिल्म की पहली चॉइस नरगिस नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण थीं. दीपिका की वेबसाइट पर एक बार इम्तियाज ने अपनी पहली मीटिंग के बारे में लिखा था.
फिल्ममेकर ने लिखा, ‘होटल (Hotel) के पोर्च में उन्होंने गाड़ी छोड़ी और मेरी तरफ देखा. मैंने तुरंत समझ गया कि यही वह लड़की है, जिससे मैं मिलने आया हूं. वह भी तुरंत समझ गईं कि मैं वही डायरेक्टर हूं जिससे वह मिलने आई हैं. हालांकि, बाद में दीपिका को ‘रॉकस्टार’ में कास्ट नहीं किया जा सका, लेकिन उन्होंने इम्तियाज के साथ ‘कॉकटेल’, ‘लव आज कल’ और ‘तमाशा’ जैसी फिल्मों में काम किया. वहीं, रणबीर और दीपिका एकसाथ ‘बचना ऐ हसीनो’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर अब ‘ब्रहास्त्र’ में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन जैसे ऐक्टर्स के साथ दिखेंगे. इसके अलावा वह फिल्ममेकर लव रंजन की एक फिल्म भी कर रहे हैं. दूसरी तरफ, दीपिका अब ’83’ और शकुन बत्रा की एक फिल्म में दिखेंगी.