ENTERTAINMENT

दीपिका ने शेयर की किंग खान को किस करते हुए फोटो

srk

शाहरुख खान और उनकी टीम इस वक्त ”जवान” की सफलता का जश्न मना रही है. हाल ही में ”जवान” की टीम ने Media से बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, फिल्म की शूटिंग के समय के किस्से भी सुनाए. फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कैमियो है. वह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं.

  जवान के बाद बॉलीवुड में काम नहीं करेंगी साउथ एक्ट्रेस नयनतारा

इस इवेंट में दीपिका ने शाहरुख खान के गाल पर किस किया. वीडियो वायरल हुआ था. दीपिका ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की हैं. उन्होंने शाहरुख के साथ जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उनमें से एक तस्वीर में वह शाहरुख के गाल पर किस कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि यह उनकी पसंदीदा फोटो है.

  जाने जान रिव्यू: करीना कपूर ने ओटीटी पर भी दिखाया अपना जलवा

दीपिका के इस पोस्ट के बाद इस पर उनके पति रणवीर सिंह के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा. रणवीर ने दीपिका की फोटो पर कमेंट किया, ”इश्क में दिल बना है, इश्क में दिल फना है.”

इस बीच फिल्म ”जवान” को रिलीज हुए आठ दिन हो गए हैं. फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. महज आठ दिनों में फिल्म ने भारत में 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. तो दुनियाभर में कमाई का आंकड़ा 700 करोड़ से भी ज्यादा है.

  साउथ अभिनेत्री साई पल्लवी ने शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

/ लोकेश चंद्रा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds