

Dehradun 15 सितम्बर . इस साल आठवें Dehradun इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज यहां 22 सितंबर से होगा. इसका समापन 24 सितंबर को होगा. फेस्टिवल के आयोजक राजेश शर्मा ने यह जानकारी Friday को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
उन्होंने बताया कि सिल्वर सिटी राजपुर रोड एवं तुलास इंस्टीट्यूट में आयोजित होने वाले फेस्टिवल में उत्तराखंड टैलेंट हंट एवं आंगन बाजार एग्जिबिशन का आयोजन भी होगा. फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता विनय पाठक, रजित कपूर, वरुण बडोला, प्रदीप सिंह रावत, मोहन कपूर, मनीष वाधवा, मशहूर अभिनेत्री दीप्ति नवल, हिमानी शिवपुरी, चित्रांशी रावत एवं पूषण कृपलानी मौजूद रहेंगे.
शर्मा ने बताया कि इसमें दो ग्रुप रखे गए हैं. आठ से 15 साल और 16 साल से ऊपर. इसमें प्रतिभागी डांस, एक्टिंग पोएट्री, मिमिक्री और सिंगिंग आदि का प्रदर्शन करेंगे. विजेताओं को Dehradun इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आगामी प्रोजेक्ट में भी मौका दिया जाएगा. पहले दिन नेत्रहीनों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. इसके तहत दृश्यम-2 दिखाई जाएगी.
/ साकेती
