
जम्मू, 12 सितंबर . फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने Tuesday को राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की.
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष एफएआईवीएम डॉ. संजय बंसल, उपाध्यक्ष संदीप मेंगी, सचिव संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय आहूजा और सलाहकार रमित खुराना शामिल थे. प्रतिनिधियों ने यूटी प्रशासन के जम्मू-कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश में उद्योग और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए की गई पहलों के लिए उपराज्यपाल का आभार व्यक्त किया. उन्होंने उपराज्यपाल को व्यापारिक समुदाय के विभिन्न मुद्दों से भी अवगत करवाया. उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को उनकी वास्तविक मांगों के समाधान और एमएसएमई के हितों की रक्षा का आश्वासन दिया.
