
New Delhi, 4 सितंबर . Tamil Nadu के Chief Minister एमके स्टालिन के बेटे और State government में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान को लेकर दिल्ली में घमासान है. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया, डेंगू और Corona virus से करते हुए इसे नष्ट करने की अपील की है. इस बयान के विरोध में Monday को चाणक्यपुरी स्थित Tamil Nadu भवन में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रधान रेजिडेंट कमिश्नर के माध्यम से Tamil Nadu के Chief Minister को विरोध पत्र सौंपा. भाजपा Member of parliament प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, रमेश बिधूड़ी, मनोज तिवारी, डॉ. हर्षवर्धन ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
भाजपा Member of parliament रमेश बिधूड़ी ने कहा कि Tamil Nadu के Chief Minister के बेटे ने किस तरह से सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया बताया हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप लोग भाजपा पार्टी का विरोध करें, भाजपा के नेताओं का विरोध करें, लेकिन इतना विरोध नहीं करें कि आप लोग पूरे हिंदुओं के सनातन का ही विरोध करने पर उतर आएं. देश की 140 करोड़ जनता इसका जवाब देगी.
