Maharashtra

मंत्रालय में अपर वर्धा बांध पीड़ितों का प्रदर्शन, 15 हिरासत में

मंत्रालय में अपर वर्धा बांध पीडि़तों का प्रदर्शन, 15 हिरासत में

Mumbai , 29 अगस्त . अपर वर्धा बांध पीड़ितों ने जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर Tuesday को मंत्रालय में प्रदर्शन किया. मौके पर तैनात Police कर्मियों ने 15 प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में लेकर आजाद मैदान Police स्टेशन की टीम को सौंप दिया. इस मामले में Police टीम कानूनी कार्रवाई कर रही है.

  भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर से अजीत पवार के समर्थक नाराज

दरअसल, अमरावती जिले में अपर वर्धा बांध बनाते समय किसानों की जमीन अधिग्रहीत की गई थी. किसानों का कहना है कि अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. इसी वजह से यहां के बांध प्रभावित पिछले 103 दिनों से अमरावती के मोर्शी तहसील कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं. यहां न्याय न मिलने पर 50 से अधिक बांध प्रभावित आज मंत्रालय पहुंचे और शांति से मंत्रालय में दाखिल हुए. इसके बाद इनमें से 15 बांध प्रभावित प्रदर्शनकारी पहली मंजिल पर लगी जाली पर कूद कर नारेबाजी करने लगे. यह जाली मंत्रालय की पहली मंजिल पर सुरक्षा कारणों से लगाई गई है. मंत्रालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इन सभी को पकड़कर आजाद मैदान Police स्टेशन की टीम को सौंप दिया.

  गिरगांव में मौसम शेड का हिस्सा गिरने से मची अफरा-तफरी

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds